कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था दूरस्थ करने अधिकारियों को दी समझाईश

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति सम्बन्धित जानकारी तत्काल प्रदाय करने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अनुकम्पा नियुक्त लाभार्थियों के लिए यदि नौकरी नहीं करना चाहते हो तो एक मुश्त राशि 15 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं, यह केवल तृतीय और चतुर्थ वर्ग के अनुकम्पा नियुक्त लाभार्थी के लिए लागू है उक्त जानकारी कलेक्टर पाण्डेय ने साझा किया।

वहीं जिले में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने, सोलर ड्यूल पम्पों तथा हैण्डपम्पों का समुचित संधारण करने सहित जल प्रदाय योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन करने एवं जरूरत के अनुरूप सोलर ड्यूल पम्पों, हैण्डपम्पों का सुधार करने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग को समर कैम्प से संबंधित जानकारी पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रायः निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र में अनुपस्थित रहते हैं। आगामी निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर उनके संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई कि जाएगी तथा आंगनबाड़ी, स्कूल में खाना बनाने वाले रसाईयों का आई डी कार्ड बनाने तथा साफ सुथरा कपड़ा पहनने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिया गया।

वहीं खाद-बीज से संबंधित अधिकारी को दुकानें में निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय की शिकायत मिलने पर छापा मार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ रामाकृष्णा वाय, उप निर्देशक इन्द्रावती संदीप बल्गा, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास केएस मसराम, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल, विकास सर्वे, दिलीप उईके, उत्तम सिंह पंचारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीआर पुजारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version