शिक्षा विभाग में फर्जी पोस्टिंग पर सीएम की कार्यवाही सिर्फ दिखावा – भागीरथी माझी
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शिक्षा विभाग में फर्जी पोस्टिंग पर राज्य शासन द्वारा किया गया कार्यवाही सिर्फ दिखावा मात्र है। वास्तव में इन अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया गया, जबकि असली गुनाहगार कांग्रेस के बड़े नेता एवं विधायक हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार से लबालब है। अपनी सरकार के अंतिम क्षणों में पाप धोने का दिखावा मात्र कर रहे है, जिसका आज ताजा उदाहरण शिक्षा विभाग मे की गई कार्यवाही से मिलता है ।
कांग्रेस के इन नेताओं ने लगातार 4 साल तक हर विभाग में कर्मचारियों पर दबाव बनाकर भ्रष्टाचार करते रहे,शिक्षा विभाग में पोस्टिंग के नाम पर कांग्रेस के विधायकों ने शिक्षकों से लाखों रुपया शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाकर वसूला और मन माफिक जगह मे पोस्टिंग दिया गया । आज जब सरकार जाने वाली है तो कांग्रेस को अपनी नीति दिखाई पड़ रही है, इसलिए उन्होंने शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपना दामन साफ करने का प्रयास कर रही है। इसी तरह पी एस सी में हुए हैं भ्रष्टाचार जगजाहिर है, जिसमे सरकार की भारी छी छी लेदर हुआ था,आज बघेल सरकार उसमें भी अपना दामन बचाने के लिए इंटरव्यू में नंबर कम करने एवं वर्ग वार कटऑफ सूची जारी करने की बात कह रही है जो कि ढकोसला मात्र है ।
वास्तव में प्रदेश के युवा हताशा निराश हैं । सिर्फ कुछ लोगों को बेरोजगारी भत्ता देखकर सरकार वाहवाही लूट रही है । 4 साल तक राज करने के बाद सरकार को अब युवाओं की याद आ रही है। सभी विभागों में भर्ती करने की बात की जा रही है, जबकि पूरे प्रदेश में लाखों पद खाली है जिस पर आज तक भर्ती नहीं हुई है। सारे विभाग के कर्मचारी डबल वर्क करके शासन के कामों को चला रहे हैं। यह सरकार 4 साल तक सोई रही, कर्मचारियों का दोहन करता रहा,युवाओं को निराश करता रहा और सिर्फ अपने नेताओं का झोली भरता रहा,भाजपा के युवाओं से अपील करती है ऐसे सरकार को सबक सिखाएं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं।