सीएमएचओ गार्गी अपने टीम के साथ मलेरिया प्रभावित गांव पहुंची] दवा, मच्छरदानी कीट का किया वितरण

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। बरसात आते ही गरियाबंद के मैनपुर ब्लॉक में मलेरिया पांव पसारना शुरू कर देता है। अब तक हुए जांच में 110 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए है, जिनमे ज्यादातर लोग विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं।

विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते मलेरिया रोधी अभियान भी रोकथाम के लिए कारगर साबित नही हो पा रहा, इसी माह मलेरिया से दो पीड़ित की मौत से हड़कंप मचा हुआ था। हालात बस्तर जैसे होते उससे पहले ही विभाग ने मलेरिया रोधी अभियान को तेज कर दिया है। सीएमएचओ गार्गी यदु पाल खुद प्रभावित गांव टीम के साथ पहुंच रही है। जरुरी दवा, मच्छरदानी कीट का वितरण के अलवा सफाई और जांच कराया जा रहा है। पहुंच विहीन और दुर्गम पहाड़ो में बसे गांवों में घोड़ों के जरिए जीवन रक्षक दवाएं पहुचाये जा रहे।

प्रभावित गांव में हर हाल में टीम को पहुंचे इसके लिए आला अफसर टीम का हैसला अफजाई करने में कोई कसर नही छोड़ रहे।

Exit mobile version