रायपुर। उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 3 कांवड़ियों की मौत हो गई, वहीं 18 घायल हैं। इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी में हुए सड़क हादसे में जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़ के तीन कांवड़ियों की मृत्यु और 18 कांवड़ियों के घायल होने की दुःखद खबर आ रही है। कौशाम्बी जिला प्रशासन द्वारा घायल कांवड़ियों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बलरामपुर जिला प्रशासन को कौशाम्बी जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल कांवड़ियों के बेहतर इलाज और मृतकों के शवों की वापसी के लिए निर्देशित किया है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।