अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर सीएम साय ने मजदूरों के साथ खाया बोरे बासी

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर सीएम विष्णु देव साय गांधी चौक रायपुर में मजदूरों के साथ बोरे बासी खाया इस दौरान मजदूरों को बधाई दिया। कहा मजदूरों के साथ बैठकर भोजन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, देश में जितना भी विकास हो रहा है मजदूरों का ही योगदान हैं।

1 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के गांधी चौक पहुंचकर मजदूरों के साथ बोरे बासी खाया जहां रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा  धरसिंवा विधायक अनुज शर्मा समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने मजदूरों से बातचीत भी किया। बोरे बासी के साथ चेंच भाजी प्याज और मिर्च भी खाया। साय ने कहा कि मजदूरों के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, साय ने कहा कि भारत सरकार में मैं 2 साल लेबर मिनिस्टर का काम किया हूं जितना श्रमिकों की समस्या हम समझ सकते हैं उतना कोई समस्या नहीं समझ सकता, आज जितना भी विकास हो रहा है इन सब के पीछे मजदूरों का ही हाथ है, वह लोग झोपड़ी में रहते हैं और दूसरों के लिए महल बनाते हैं। महतारी वंदन योजना पर कहा महिलाओं के खाते में एकमुस्त 1 हजार रूपए मिलने पर महिलाएं सशक्त हो रही है।

Exit mobile version