छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात करने पहुंचे रामकृष्ण अस्पताल
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात करने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे। घायल जवानों से बात की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे।
आपको बता दे माओवादियों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों की मुहिम लगातार जारी है । इसी कड़ी में नारायणपुर में हमारे सुरक्षा बलों ने सघन अभियान चलाकर 8 माओवादियों को मार गिराया। इस अभियान में माओवादियों का कड़ा मुक़ाबला करते हुए एसटीएफ़ का जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गये हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवान की शहादत को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।