सीएम भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं के आने का सिलसिला जारी है, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का छत्तीसगढ़ का 29 और 30 अक्टूबर का छत्तीसगढ़ दौरा कुछ जरूरी कारणों की वजह से स्थगित हो गया है।

AAP के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने ट्वीट कर लिखा ‘ कुछ अचानक ज़रूरी कारणों से पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भगवंतमान साहब जी का छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर का स्थगित हो गया है. स्थगित हुए कार्यक्रमों की अगली तारीख़ों की सूचना जल्दी ही तय की जायेगी।’ दरअसल 29 और 30 अक्टूबर को पंजाब के मुख्य्मंत्री भगवंत मान का प्रदेश दौरा प्रस्तावित था। वो आज कोटा और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने वाले थे। जबकि कल 30 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर, गुंदरडेही और रायपुर में उनका रोड शो प्रस्तावित था। उनके कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन अचानक किसी जरूरी कारणों से उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है।

Exit mobile version