Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ और राजस्थान मॉडल को आगे रखकर काम करने पर सीएम बघेल का बयान, कहा – हमने किया छग में आम जनता, गरीब और गौ पालक का सुधार
रायपुर। छत्तीसगढ़ और राजस्थान मॉडल को आगे रखकर काम करने पर सीएम बघेल का बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने कहा कि छग में आम जनता, गरीब और गौ पालक का सुधार हमने किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम किया।
उन्होंने कहा कि बड़ा व्यापक प्रभाव पूरे देश में पड़ा है,लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान मॉडल की देशभर में चर्चा है। कांग्रेस का सिद्धांत भी है कि आम जनता को ताकतवर बनाए।
हैदराबाद में हुई बैठक पर सीएम बघेल का बयान-
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,हैदराबाद के लिए खास दिन है आज…
हैदराबाद 17 सितंबर की 1948 को आजाद हुआ,कार्यक्रम का आयोजन हुआ…
बैठक खड़गे जी की अध्यक्षता में और सोनिया गांधी भी मौजूद रही…
विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई,आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई…
आज विस्तारित बैठक हुई जिसमें पीसीसी चीफ और सेंट्रल एक्शन कमिटी के सदस्यों को बुलाया गया…
कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो और भाजपा के आरोपों पर सीएम बघेल का बयान-,
किसी ने आरोप लगाया है क्या, की पैसा उन्हें किसी ने दिया है, या कोई ले रहा है…
बैठे है किसी के घर में, ना कोई दावा कर रहा है देने का या लेने का…
ओपी चौधरी ने secl का वीडियो डाला था..,
अब भी बढ़ चढ़कर ट्वीट कर रहे है…
ओपी चौधरी को जिम्मेदारी दी गई थी साइंस कॉलेज स्टेडियम भरने की..नहीं भर पाए…
अपनी स्थिति सुधारने इस प्रकार के बयान दे रहे हैं…