छत्तीसगढ़
बिंद्रानवागढ़ में सीएम बघेल आमसभा को किया संबोधित, जनक ध्रुव के पक्ष में वोट देने की अपील
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद के बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा में सीएम बघेल कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव के प्रचार में आज गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक के ग्राम झाखरपारा पहुंचे। सीएम बघेल ने आम सभा में ग्रामीणों के बीच अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई, फिर इस चुनाव लिए तैयार घोषणा पत्र को विस्तार से बता कर खूब तालियां बटोरा।
सीएम बघेल ने भाजपा के महतारी वंदन योजना के लिए भराए जा रहे फार्म को लेकर भी चुटकी लिया, बोले की किसी भी योजना के लिए लागू करने हमने फार्म नही भराया। सीएम बघेल ने इस बार बिंद्रा नवागढ़ में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। महादेव सट्टा के सवाल पर सीएम ने इसे केंद्र सरकार का प्रश्रय बताया।