ग्राम पंचायत संभलवार के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मनाया गया संकुल स्तरीय नेवता भोज
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। जिले के कुंवाकोंडा ब्लॉक ग्राम पंचायत समलवार के संकुल स्तरीय मड़कामीरास के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला समलवार में स्कूल के बच्चों के लिए नेवता भोज रखा गया था।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण योजना नेवता भोज चलाई जा रही है, जिसमें संकुल केंद्र के 55 बच्चों को न्योता भोज के माध्यम से स्वादिष्ट भोजन खीर पूरी मटर पनीर दाल फ्राई मिक्स सब्जी पापड़ चावल सलाद के रूप में स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।
नेवता भोज एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना है जिससे बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी योजनाएं जिसके तहत गांव के ग्रामीण बच्चों को पूर्ण तरह से पौस्टिक आहार नहीं मिल पाती है, जिसके कारण बच्चे कमजोर होते हैं और ग्रामीण बच्चों का विकास नहीं हो पाता है। ऐसे में जनप्रतिनिधि समाजसेवी संस्था एनजीओ और हर प्रकार के लोगों से यह एक उम्मीद रखी गई है, कि नेवता भोज के रूप मे सभी अपने खुशियों के पल को इन बच्चों के बीच छात्रों को खीर पूड़ी तथा अन्य स्वादिष्ट भोजन कराया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच समलवार सुखराम कुंजाम, जनपद सदस्य जोगा कुंजाम, संकुल खण्ड श्रोत समन्वयक एम.आर. कश्यप, संकुल समन्वयक मड़कामीरास नितिन चलम, संकुल समन्वयक चोलनर रामगुलाल साहू, संकुल समन्वयक हिरोली टीकम दास साहू, संकुल समन्वयक गुमियापल पुहुप साहू, शिक्षक राकेश दस, ज्योति मरकाम, चंद्रकिरण मंडावी, सरस्वती भुआर्य, आदित्य देवांगन, असुंता एक्का, निर्मला साहू, सुजिता चंद्रन, गोरंगो बाघ, संजय नायक, महेश ठाकुर, रेवती ठाकुर, गीता नागेश, आश्रम अधीक्षिका लोमस बेलसरेवता उपस्थित थे।