सिटी कोतवाली पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सट्टा के आरोपी और 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी को किया गिरिफ्तार
0 थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
रीवा @ सुभाष मिश्रा। पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय के नेतृत्व में तीन कार्यवाही की गई जिसमे मुखबिर की सूचना पर अहिरान मोहल्ला बिछिया में सट्टा खिलाया जा रहा है जिसमे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करवा कर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह द्वारा अहिरान मोहल्ला बिछिया में दबिश देकर 1 सटेरियो शालिक यादव ऊर्फ झल्लू पिता पिता बुदसे यादव निवासी अहिरान मोहल्ला बिछिया को गिरफ्तार किया गया वहीं आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 481/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी के पास से 1190 रुपए डाट पेन सट्टा पर्ची भी बरामद हुईं है
वही मुखबिर की सूचना पर तरहटी नगरिया के पास 1 व्यक्ति धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था और गम्भीर वारदात को अंजाम दे सकता था जिस पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह द्वारा तरहटी नगरिया में रेड कार्यवाही करतें हुए 1 आरोपी को अवैध हथियार चाकू के साथ पकड़ कर पुलिस द्वारा पूछ ताछ किया गया आरोपी ने अपना नाम दिलीप स्वीपर पिता भारत स्वीपर निवासी रानी तालाब रीवा का होना बताया उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 280/2023 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया उक्त आरोपी आदतन अपराधी है उसके खिलाफ सिटी कोतवाली में 3 मुकदमे और पहले से दर्ज है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह उपनिरीक्षक रामयश रावत प्रधान आरक्षक आशीष सिंह राजकुमार तिवारी बलराम पासी आरक्षक अभिषेक सिंह आरक्षक अनुराग शुक्ला आरक्षक रज्जन कहार आरक्षक अश्वनी सिंह आरक्षक देवेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही.