शिक्षिका के रोजाना शराब पीकर स्कूल आने से बच्चो की पढ़ाई ठप

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्ह

गरियाबंद। गरियाबंद मुख्यालय से लगे हुए ग्राम चिखली की माध्यमिक शाला में एक शिक्षिका के रोजाना शराब पीकर स्कूल आने की बात सामने आ रही है और कई बार बॉटल भी साथ मे लेकर भी आती है। महिला शिक्षिका के रोज शराब पीकर आने की वजह से बच्चो की पढ़ाई ठप पड़ी हुई है। इसकी जानकारी छात्रों शिक्षको से लेकर ग्राम वासियों तक को है, मगर आज पर्यन्त तक उच्चाधिकारियों के द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नही हुई है।

मामले की पड़ताल करने जब स्कूल में पहुँचे तो उस दौरान भी शिक्षिका रत्नशीला कुटारे शराब के नशे में स्टाफ रूम में बैठी हुई थी। जब उनसे पूछा गया कि वे शराब पी हुई है क्या, तो उन्होंने मना कर दिया, लेकिन इस दौरान पूरे रूम में शराब की दुर्गंध आ रही थी, इस बारे में जब छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैडम रोज स्कूल में शराब पीकर आती है। क्लास में गुटखा खाती है और बच्चों को पढ़ाती नही है।

प्रधान पाठक शिव मूर्ति सिन्हा ने बताया की वे रोज पीकर आती है, हम लोग बोल बोल कर परेशान हो गए है लेकिन यह मानती नही है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छबि लाल यादव ने बताया कि मैडम के बारे में कई बार मौखिक शिकायत हुई है, सितंबर 2022 में भी अत्यधिक शराब पीकर आयी थी, उस दिन भी इस मामले को लेकर शाला में बैठक रखी गई थी, मगर हाथ जोड़ के माफी मांगी और दुबारा ऐसा नही करूंगी इसलिए लिखित में कोई शिकायत नही की गई। मगर लगातर उसके बाद भी रोजाना स्कूल में शराब पीकर आती है, कई बार तो क्लास रूम में ही पेशाब तक कर चुकी है। ऐसा नही है कि इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को नही है। सबको इस बात की जानकारी है लेकिन सभी इस मामले को दबाने में लगे हुए है और आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

हालांकि मामले की जानकारी लगते ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी आर.पी.दास स्कूल पहुँचे और शिक्षिका पर कार्यवाही की बात कही।

Exit mobile version