रायपुर। नेशनल कांफ्रेंस ऑफ सीए स्टूडेंट्स का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया था। कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना के लिए नवा रायपुर में 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से कई और विषयों पर बातचीत में कहा कि रायगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं, रायपुर में तो वो झूठ परोस कर गये है कि धान खरीदी केंद्र सरकार करती है देखिए अब क्या बोलेंगे। वहीं रेलवे स्टेशनों के कयाकल्प पर उन्होंने कहा कि ये भी निजी क्षेत्र को सौंप कर कमाई का जरिया बना दिया जायेगा, जैसे पहले एयरपोर्टो के साथ किया गया है। मैंने रेलवे कि लेटलतीफी पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि छत्तीसगढ़ में आवागमन का मुख्य साधन रेल ही है।