मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मई को बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात, बेलटुकरी के रीपा और गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं से करेंगे चर्चा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मई को बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बेलटुकरी में पूर्वान्ह 11.35 बजे रीपा एवं गौठान का अवलोकन करेंगे और स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे बेलटुकरी हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा सीपत के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12.35 बजे सीपत में मंदिर दर्शन कर भागवत कथा में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे सीपत के महाविद्यालय मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे एनटीपीसी गेस्ट हाउस में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। इसके बाद 4.50 बजे वे सीपत हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.20 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे।