रायपुर। सूरजपुर इलाके से पकड़ी गई बाघिन को वन विभाग ने शनिवार को अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में छोड़ा। इसका वीडियो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया है।
सीएम ने कहा कि इस मादा बाघिन के अचानकमार में स्थापित होने से अचानकमार में बाघों की संख्या में वृद्धि होने के लिए विभाग आशान्वित है। सीएम ने कहा कि अचानकमार टायगर रिजर्व में बाघों की जनसंख्या में वृद्धि के लिए निकटस्थ राज्य मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के टायगर रिजर्व से 2 मादा एवं 1 नर व्याघ्रों को लाने की प्रक्रिया चल रही है । इस बीच सूरजपुर वनमण्डल से रेस्क्यू की गई मादा बाघिन को अचानकमार टायगर रिजर्व में छोड़ा जाना एक सुखद संयोग है। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेडियो कॉलर भी लगाया गया है।