रायपुर। सालों बाद मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसके चलते श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी मंगलवार को सुबह सीएम निवास पर हनुमान जी की पूजा अर्चना की।
सीएम हाउस में बाकायदा विप्रजनों ने विधि-विधान से हनुमान जी पूजा कराई। सीएम श्री साय ने सपरिवार पूजा में शामिल होकर पवनपुत्र से प्रदेश की खुशहाली और लोककल्याण की कामना की। वहीं राजधानी के सभी हनुमान मंदिरों में आज सुबह से ही विशेष पूजा के बाद हनुमान जी के भजन गाए जा रहे हैं। अनेक स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा है। कई मंदिरों में 24 घंटे की विशेष पूजा रखी गई है। राजधानी रायपुर में शायद ही ऐसी कोई गली या मोहल्ला हो जहां भंडारे का आयोजन ना हो। राजधानी की सड़कों पर आज हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष चहल-पहल दिखाई दे रही है।
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव है। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में सुबह से ही हनुमान मंदिरों में लोग दर्शन और पूजन करने पहुंच रहे हैं।