हमर प्रदेश/राजनीति
Breaking : मुख्यमंत्री हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए शामिल, डौंडी एवं डौंडीलोहारा विकासखण्ड में देवगुड़ियों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु एक करोड़ रुपये की राशि की घोषणा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के 83 वें स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बालोद जिले के डौंडी एवं डौंडीलोहारा विकासखण्ड में देवगुड़ियों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने एवं शासकीय महाविद्यालय मनचुआ का नामकरण शहीद गैंद सिंह के नाम से करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हल्बा समाज द्वारा नया रायपुर में सामाजिक भवन के निर्माण हेतु जमीन का चिन्हांकन एवं खरीदी की प्रकिया को पूरा करने के पश्चात शीघ्र भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।