मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया 273 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक राशि के 137 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
सुकमा @ बालक राम यादव। जिले के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273 करोड़ 28 लाख से अधिक राशि के 137 विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण- शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छिंदगढ़ स्थित नवीन माता मुसरिया मंदिर (लागत 30लाख) का लोर्कापण किया गया। आपको बता दें कि माता मुसरिया क्षेत्र के 64 परगना के ग्रामों की आराध्य देवी मानी जाती है। इसके पूर्व मंदिर भवन पहुंचने पर क्षेत्र के क्षेत्रीय गोंड़ी नर्तक दलों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 64 परगना के समाज प्रमुख पुजारी गायता, सिरहा, पेरमा, मांझी, पटेल चालकियो को परंपरागत पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। साथ ही उन्होंने मुसरिया माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के निवासियों की खुशहाली की कामना की।
हितग्राही मूलक योजनाओं के सामग्रियों का किया वितरण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल का निरीक्षण के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं के सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें 70 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र समुदाय को दिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा सोलर चलित मोटर ट्राई सायकल प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिलेट्स से बने पोषण आहार का वितरण की जानकारी देते हुए पोषण वाटिका में उपलब्ध स्थानीय फल व सब्ज़ियों को प्रदर्शित किया गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने असंगठित कर्मकार मंडल सहायता योजना के तहत 2 लोंगों एक-एक लाख रुपए सहित श्रम विभाग के अन्य योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण किया गया। उन्होंने राजस्व एवं आपदा के द्वारा आरबीसी 6-4 के और स्वेच्छानुदान की राशि और वन विभाग द्वारा प्रतिभावान छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 4 बच्चों को, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट,पशुधन विभाग के हितग्राही मूलक योजना का वितरण किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 99 स्टॉफ नर्स की नियुक्ति पत्र और हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इसके अलावा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के उत्पादों का अवलोकन कर महिला स्व-सहायता समूह और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री ने की 8 घोषणा
छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस ,तालनार में 30 बिस्तर अस्पताल,पोरदेम मार्ग में नवीन पुल,मनकापाल से पुसेर मार्ग में मलगेर नदी में पुलिया, हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुलिया , सुकमा जिले के मनकापाल,किस्टाराम, जगरगुंडा,मे नया धान केंद्र खोला जाएगा ,रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुल, केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग में रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण।