भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अखण्ड सौभाग्य और असीम समर्पण के महापर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय नारी परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखती है। भारतीय नारी का परिवार के लिए त्याग और जीवन साथी के लिए समर्पण विश्व में अनोखा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पावन पर्व, बहनों के वैवाहिक जीवन में अनंत प्रेम और अटूट विश्वास का संचार करे। इनका आंगन सुख-समृद्धि, आरोग्यता और आनंद के दिव्य प्रकाश से आलोकित हो, यही प्रार्थना है।