मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पर्वतारोही कु. प्रीति परमार ने की भेंट

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री डॉ. यादव ने आष्टा विधायक की अनुशंसा पर 4 लाख की आर्थिक मदद भी की थी जिससे कु. प्रीति को इस साहसिक अभियान में कोई आर्थिक परेशानी न हो। कु. प्रीति ने गत 16 अगस्त रात 1:00 बजे बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 9 घंटे के भीतर शिखर तक पहुंच गईं। कु. प्रीति के साथ उनके भाई श्री चेतन परमार भी थे जिन्होंने भी पहली ही कोशिश में इस पर्वत को फतह किया। उनकी योजना थी कि वे 15 अगस्त को पर्वत के शिखर पर पहुंचें, लेकिन अत्यधिक खराब मौसम के कारण उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बावजूद, कु. प्रीति और श्री चेतन ने अपने दृढ़ संकल्प और साहस के बल पर इस चुनौती को पूरा किया। कु. प्रीति की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। एल्ब्रस पर्वत, जिसकी ऊंचाई 5,642 मीटर है, को फतह करना हर पर्वतारोही का सपना होता है। प्रीति ने इस चुनौती को स्वीकार कर इसे पूरा किया, जो उनकी असाधारण क्षमता और हिम्मत को दर्शाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कु. प्रीति को पर्वतारोहण बैग और उपहार भी प्रदान किये। खेल संचालक श्री रवि गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version