मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मऊगंज में विभिन्न हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित विशाल जनसभा में विभिन्न हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया। इस जनकल्याण अभियान के तहत 8 हितग्राहियों को समारोह में प्रतीक स्वरूप हितलाभ का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने समारोह में छात्रा कुमारी ज्योति साकेत को नि:शुल्क साइकिल तथा किसान हरिशंकर द्विवेदी को किसान क्रेडिट कार्ड में 4.90 लाख रुपए की ऋण राशि वितरित की।

स्वरोजगारी प्रमोद कुमार कुशवाहा को उद्यम क्रांति योजना के तहत 12 लाख 50 हजार रुपए की ऋण राशि प्रदान की गई। समारोह में रामनिहोर शर्मा को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। समारोह में वंदना चतुर्वेदी को अनुग्रह सहायता राशि तथा कविता साकेत को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए पात्रता पर्ची का वितरण किया गया। समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल सहित विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version