मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम, पढ़िए
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 सितंबर को बिलासपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री आज दोपहर 2.10 बजे स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकाफ्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे साइंस कॉलेज परिसर हेलीपेड सीपत रोड बिलासपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां से कार से प्रस्थान कर साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। जहां छत्तीसगढ़िया ब्राह्मण समाज सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहाँ से प्रस्थान कर दोपहर 3.50 बजे साइंस कॉलेज परिसर हेलीपेड सीपत रोड बिलासपुर पहुंचेंगे और हेलीकाफ्टर से प्रस्थान कर शाम 4.20 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहाँ से कार से प्रस्थान कर शाम 4.20 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे।
हैदराबाद से आज लौटेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 1 बजे राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद, तेलंगाना से हेलीकाफ्टर से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2 बजे स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद बिलासपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने रवाना होंगे।