मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद और रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 अगस्त को बालोद और रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 9.50 बजे मुख्यमंत्री निवास से कार से प्रस्थान कर राजीव भवन जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बैठक में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.05 बजे यहां से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां से हेलीकाफ्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे 21 वीं बटालियन ग्राउंड हेलीपेड करकाभाट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां से कार से प्रस्थान कर शासकीय प्राथमिक शाला मैदान परिसर आएंगे। यहां संकल्प शिविर – बालोद विधानसभा में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे 21 वीं बटालियन ग्राउंड हेलीपेड करकाभाट पहुंचेंगे और हेलीकाफ्टर से प्रस्थान कर 6 नंबर स्कूल मैदान हेलीपेड दल्लीराजहरा पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां से कार से प्रस्थान कर ओपन एयर थियेटर बीएसपी वार्ड नंबर 1 दल्लीराजहरा में दोपहर 3.10 बजे से आयोजित संकल्प शिविर – डौण्डी लोहारा में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां से प्रस्थान कर दोपहर 3.50 बजे 21 वीं बटालियन ग्राउंड हेलीपेड करकाभाट पहुंचेंगे और हेलीकाफ्टर से प्रस्थान कर शाम 4.10 बजे आदर्श भारती हायर सेकेंडरी स्कूल हेलीपेड दल्लीराजहरा पहुंचेंगे। यहां से कार से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री श्री बघेल लोकरंग परिसर अर्जुन्दा आएंगे, जहां संकल्प शिविर – गुण्डरदेही विधानसभा में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां से प्रस्थान कर शाम 4.55 बजे आदर्श भारती हायर सेकेंडरी स्कूल हेलीपेड दल्लीराजहरा पहुंचेंगे और हेलीकाफ्टर से प्रस्थान कर शाम 5.20 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे और यहां से कार से प्रस्थान कर शाम 5.20 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 7.50 बजे मुख्यमंत्री निवास से कार से प्रस्थान कर होटल बेबीलोन इंटरनेशनल रायपुर पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री रात 8 बजे शिखर सम्मेलन -एबीपी न्यूज़ और 94.3 my fm का कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल रात 9 बजे यहां से कार से प्रस्थान कर रात 9.10 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आयेंगे।