रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवास से जल जीवन मिशन एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में आयोजित जल मितान-युवा उदयमिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।