हमर प्रदेश/राजनीति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 जुलाई को पाटन में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती समारोह में होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 जुलाई को दुर्ग जिले के पाटन स्थित ग्राम दरबार मोखली में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल रायपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 11.50 बजे पाटन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम दरबार मोखली के क्रिकेट ग्राउण्ड में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात रेस्ट हाउस के लोकार्पण कार्यक्रम में जायेंगे और छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह-2023 में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पाटन से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 1.50 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे।