मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जून को रहेंगे जगदलपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जून को जगदलपुर और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.20 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान से प्रस्थान करेंगे और 11.50 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री श्री बघेल कार से कृष्णा गार्डन पहुंचेंगे और बस्तर संभागीय सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे कृष्णा गार्डन से प्रस्थान कर दोपहर 3.10 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद विमान से प्रस्थान कर दोपहर 3.40 बजे रायपुर आएंगे। यहां से रवाना होकर मुख्यमंत्री 4 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6.30 बजे कार से कुम्हारी विकासखंड पाटन जिला दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 7 बजे कुम्हारी पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री बड़े तरिया का लोकार्पण कार्यक्रम, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम और म्युजिकल फाउण्टेन शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से मुख्यमंत्री रात 8 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।