मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जून को जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में होंगे शामिल

0 गोधन न्याय योजना अंतर्गत करेंगे राशि का अंतरण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जून को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री निवास से पूर्वान्ह 11.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गायत्री नगर (शंकर नगर) रायपुर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2023 के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास से कार से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3.10 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री हेलीकाफ्टर से हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान ग्राम बासीन जिला बालोद के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.35 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान ग्राम बासीन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का 3.40 बजे से 4.10 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री शाम 4.15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान ग्राम बासीन पहुंचेंगे और हेलीकाफ्टर से प्रस्थान कर 4.40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर आएंगे। यहाँ से मुख्यमंत्री कार से 4.50 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।

Exit mobile version