पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा और अमित शाह के दौरे पर भी तीखा तंज कसा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आयोजित समारोह में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं ‘कमर्शियल हब’, एरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’ का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि, आज का दिन बहुत विशेष है क्योंकि देश के सबसे बड़े थोक व्यवसायिक बाजार का शिलान्यास आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में हो रहा है, जिससे राज्य के लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा और अमित शाह के दौरे पर भी तीखा तंज कसा।