मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देशबंधु चितरंजन दास की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रसिद्ध विधि-शास्त्री चितरंजन दास की पुण्यतिथि 16 जून को उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि श्री चितरंजन दास ने राष्ट्रसेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के लिए जाने जाते हैं। सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक घटनाक्रम पर उनकी पैनी नजर रहती थी। उन्हें सम्मान और स्नेह से ’देशबंधु’ भी कहा जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशबंधु जैसे महान राष्ट्रवादी नेता के जीवन-मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

Exit mobile version