मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की भवन जीर्णोद्धार के लिए 20 लाख रुपए अनुदान की घोषणा , कुम्हार समाज में हर्ष की लहर , मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के भेट मुलाकात कार्यक्रम ग्राम लोहरसी रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया, जिसमें 47 समाज के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला धमतरी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा समाज के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अमर शहीद मिंधू कुम्हार कुंभकार समाज भवन में जीर्णोद्धार, अतिरिक्त कमरा एवं बाउंड्री वाल निर्माण की अति आवश्यकता होने पर 20 लाख रुपए अनुदान के लिए आग्रह किया गया, जिस पर उदारता दिखाते हुए सहज भाव से 20 लाख रुपए अनुदान की घोषणा की हैं, जिससे धमतरी जिला कुम्हार समाज में अत्यंत हर्ष की लहर है। समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। साथ ही शासन द्वारा निर्देशित धमतरी नगर में निवासरत कुम्हार समुदाय लगभग 200 परिवार के पैतृक व्यवसाय हेतु 5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग किया गया, जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया एवं धमतरी जिला के जंगल सत्याग्रह में शहीद मिंधू कुम्हार की आदमकद प्रतिमा नगर के रुद्री रोड से कलेक्टर ऑफिस जाने वाली चौक में स्थापित करने की मांग भी किया गया, जिसके लिए समाज के प्रतिनिधिमंडल को निगम अधिकारियों से मिलकर कार्य को करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष दूजराम कुंभकार ( देमार ), भूतपूर्व जिला अध्यक्ष बिशु चक्रधारी ( दर्री ), जिला मीडिया प्रभारी गगन कुंभकार , धमतरी अध्यक्ष धनेश कुंभकार , पूर्व जिला प्रतिनिधि खिलेश कुंभकार उपस्थित थे !