रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा समेत कई बड़ी हस्तियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रभारी ओम माथुर ने अनुज शर्मा, राधेश्याम बारले, पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी, अमर बंसल, राजेंद्र नायक, वियजकुमार ध्रुव, एड्वोकेट निशांत श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
छत्तीसगढ़ में गर्मी ही नहीं, चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ रही है.आई ए एस नीलकंठ टेकाम के सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा तेज है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है कई और महत्वपूर्ण चेहरे हैं, जिनका आने वाले दिनों में राजनीतिक प्रवेश होगा. इनमें एक दो पद्मश्री और कुछ आईएएस,आईपीएस और आईएफएस अफसर शामिल हैं. आज भाजपा में प्रवेश के साथ ही चर्चा है कि अनुज भाटापारा या बलौदाबाजार सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. रिटायर्ड आईएफएस एस एस डी बड़गैय्या को लेकर खबर है कि जल्द ही उनका भाजपा प्रवेश होगा.
पहले चर्चा थी कि उन्हें बेलतरा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है, मगर नई चर्चा में यह सुना जा रहा है कि बड़गैय्या कसडोल से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. बेलतरा प्रदीप झा नाम के एक बड़े उद्योगपति का नाम चल रहा है, जिन्हें बीजेपी की टिकट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. इसी तरह मरवाही से एक रिटायर्ड कर्नल पर भाजपा दांव लगा सकती है. 2018 में भी रायपुर कलेक्टर रह चुके आईएएस ओ पी चौधरी ने वीआरएस लेकर भाजपा में प्रवेश किया था और खरसिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था पंरतु उन्हें उमेश पटेल ने करारी शिकस्त दी थी वर्तमान में चौधरी भाजपा में प्रदेश मंत्री हैं और जनहित के मुद्दे लगातार उठा रहे हैं।