Balrampur : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन अब 4 एवं 5 सितम्बर को

बलरामपुर। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय दो दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 31 अगस्त से 01 सितंबर 2023 तक स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में आयोजित किया गया था। खेल अधिकारी श्री मारकूस कुजूर ने बताया कि उक्त तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 04 एवं 05 सितम्बर 2023 किया गया है।

इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों के 0 से 18, 18 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग के विकासखण्ड व क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 16 खेल विधायें सम्मिलित है। प्रथम दिवस संखली, बिल्लस, भौंरा, रस्सीकूद, कबड्डी, रस्सा-कस्सी एवं कुश्ती की प्रतियोगितायें होगीं। इसी प्रकार क्रमशः द्वितीय दिवस में गिल्ली डण्डा, पिट्ठूल, लंगडी दौड़, खो-खो, बाटी, फुुगडी, गेडी दौड़, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

Exit mobile version