कोहकामेटा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक गेम्स का आयोजन, विभिन्न खेलों में ग्रामीणों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

रूपेंद्र कोर्राम @ कोंडागांव । पारंपरिक खेलों के अस्तित्व को अग्रसर रखने तथा ग्रामीणों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने हेतु मंच उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप कोहकामेटा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का आयोजन किया गया।

जोन स्तरीय ओलंपिक गेम्स में 6 पंचायत सिदावड, गुडरीपारा, गौरगांव, कोहकामेटा, सिवनीपाल, प्रधानचेर्रा के ग्रामीणों ने भाग लिया।खेल का शुभारंभ उपसरपंच विजय नाग ने किया।ओलिंपिक में 16 प्रकार के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें लंबी कूद ,खोखो,कबड्डी,पिट्टूल,सांखली, गेड़ी दौड़, बाटी आदि खेलों को शामिल किया गया था।

समापन में मुख्य अतिथि कोहकमेटा सरपंच रामेश्वरी नाग,विशिष्ट अतिथि नंदलाल सिंहा थे। नोडल प्रभारी शोभाराम सिंहा ने कहा कि हरेली आगमन के बाद ग्रामीणों में इस प्रकार के खेलों से जहां मन मोहक हो जाता है वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। ग्रामीणों में इसे आयोजन से उत्साह एवं पर्व जैसा माहौल बनता है। साथ की आसपास के गांव के लोगों से परिचय होकर भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतिभा वान खिलाड़ियों का सिलेक्शन जिला और उसके बाद राज्य में होगा जिससे गांव को नई पहचान मिलती है।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक सैयद शोएब अली ने ओलंपिक में आए सभी कर्मचारियों का ,युवा मितान क्लब, सरपंच,सचिव,प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।सहायक नोडल लोकेश गायकवाड ने मंच संचालन के साथ विजेताओं के नाम की घोषणा की।अतिथियों के हाथों पुरुष्कृत किया गया।आयोजन में मनीराम कुंजाम,अजीमुद्दीन शेख फील्ड मार्शल रूपधर तामो,श्यामलाल शौरी,किरण जैन , धर्म सिंह नेताम, मीना जैन,शाकिर अली सावन सोनवानी, गोपद नाग, शोभा शौरी,भुनेश्वर ध्रुव, भगत नेताम अशोक नाग, गीता नाग,वेदबती लवात्रे,लखनदास दुबे , राजीव गांधी युवा क्लब के अध्यक्ष व सदस्य गण शामिल रहे।

Exit mobile version