भारत व ऑस्ट्रेलिया के मध्य T-20 मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 23 नवंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह, संयुक्त सचिव जीएस मूर्ति, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक, मीडिया प्रभारी तरुणेश सिंह परिहार तथा पूर्व कोषाध्यक्ष व सदस्य विजय शाह सम्मिलित हुए।
बीसीसीआई द्वारा 1 दिसंबर 2023 को भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाले T-20 मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट संघ को दी गई है। ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के मध्य पांच T-20 मैच की श्रृंखला 23 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। श्रृंखला का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। श्रृंखला का चौथा T-20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।
मैच के लिए टिकटों के ऑनलाइन बुकिंग 24 नवंबर सुबह 11:00 से पेटीएम व पेटीएम इंसाइडर ऐप पर उपलब्ध होगी। टिकटों के मूल्य निम्ननुसार निर्धारित किए गए हैं :-
स्टूडेंट 1 हजार रुपए, अपर स्टैंड 3500 रुपए, लवर स्टैंड 4000, 5000 व 7500 रुपए सिल्वर स्टैंड 10000 रुपए, गोल्ड स्टैंड 12500 रुपए, प्लैटिनम स्टैंड 15000 रुपए, कॉर्पोरेट बॉक्स 25000 रुपए।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के पश्चात टिकटों की प्राप्ति सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टोर इंदौर स्टेडियम बुढ़ापारा रायपुर से होगी, जिसकी तिथि शीघ्र ही तय की जाएगी। मैच के लिए आवश्यक तैयारियां संघ द्वारा प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें मुख्यतः स्टेडियम को मैच हेतु तैयार करना सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक तैयारियां शामिल है। संघ द्वारा मैच की तैयारी के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कार्यों का विभाजन किया गया है।