छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
छ.ग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति दूर करने मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन
गरियाबंद। छःग प्रदेश लिपिक संगठन के प्रांत द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में लिपिको कि कई वर्षो से लंबित मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
जिसके परिपालन में गरियाबंद जिले के समस्त लिपिको के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट के पास अपने लंबित वेतन विसंगति मांगो के संबंध में नारो के साथ कलेक्टर गरियाबंद को ज्ञापन सौपा गया । जिसमे गरियाबंद जिले में लिपिक संगठन के महामंत्री सुदामा ठाकुर, प्रांतीय सचिव रोहित तिवारी, जिलाध्यक्ष पन्ना देवंशी, कोषालय संघ जिलाध्यक्ष प्रकाश गिदौड़े, सचिव बसंत मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी पंकज पाटिल, कार्यकारिणी सदस्य सुनील मनोहर प्रधान सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।