chhattisgarh सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ चुनाव, रितेश बने अध्यक्ष, महासचिव का प्रभार प्रदीप को

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दवा व अन्य उद्योग में कार्यरत लगभग 5000 विक्रय संवर्धन कर्मकार हैं जिन्हें सामान्य रूप से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के नाम से जाना जाता है इन्हें कानूनी भाषा में सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज कहा जाता है सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज के लिए बनाए गए विशेष कानून का नाम सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज एक्ट 1976 है इस कानून के अनुसार दवा उद्योग व 10 अन्य उद्योगों में कार्यरत मेडिकल व सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आते हैं। इन मेडिकल व सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य में संयुक्तरूप से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन (एम पी एम एस आर यू) के नाम से संगठन कार्यरत था।

छत्तीसगढ़ में दवा व अन्य उद्योगों में कार्यरत विक्रय संवर्धन कर्मकार के लिए नए राज्य यूनियन का गठन किया गया जो कि छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज यूनियन के नाम से पंजीबद्ध किया गया है जिसका प्रथम कन्वेंशन 7 मई 2023 को फाफाडीह चौक स्थित होटल रॉयल एंबिएंस में कॉमरेड चंदन प्रधान नगर हॉल में संपन्न हुआ जिसमें फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएमआरआई) के संस्थापक सदस्य काम जे एस मजूमदार और एफएमआरआई के राष्ट्रीय महासचिव शांतनु चटर्जी तथा छत्तीसगढ़ सीटू महासचिव एम के नंदी, CZIEA के महासचिव काम धर्मराज महापात्र, आईएमए के अध्यक्ष डाक्टर राकेश गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर विपलब बंदोपाध्याय ने अपना संबोधन दिया ।

इस कन्वेंशन में छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों से आए 80 से अधिक साथियों ने नए राज्य यूनियन छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज यूनियन (सी जी एस पी ई यू) के राज्य सचिव मंडल व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया । जिसमें रितेश तिवारी अध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा महासचिव व बिभास पाईटुंडी कोषाध्यक्ष सहित 13 सदस्यी सचिव मण्डल और 14 कार्यकारणी सदस्यों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ ।