रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। पीएससी की परीक्षा देने वाले युवा सीजीपीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है। वहीं पीएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी जारी किया है।
पीएससी के मुख्य परीक्षा के लिए जारी टाइम टेबल के मुताबिक 15 से 18 जून के बीच 7 पेपर होंगे। इसकी परीक्षा छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अम्बिकापुर और बिलासपुर जिले में होगी। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवार परीक्षा के 10 दिन पहले लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते है।