रायपुर में आज आखर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर। प्रभा खैतान फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजधानी रायपुर में एक दिवसीय आखर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं अभिकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
15 से अधिक बोली-भाषाओं पर केंद्रितदिन भर चलने वाले इस आयोजन में 7 सत्र होंगे। जिनमें सरगुजा से लेकर बस्तर की बोली-भाषा के साथ ही छत्तीसगढ़ी कविता-कहानी, युवा लेखन और सोशल मीडिया पर केंद्रित 7 पैनल डिस्कशन होंगे, जिसमें 30 से अधिक साहित्यकार और 10 से अधिकछत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार शिरकत करेंगे।
आयोजन में प्रदेश के सभी संभाग से विषय विशेषज्ञ, साहित्यकार और लेखकों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें पद्मश्री सम्मानित डॉ. भारतीबंधु, मदन चौहान, उषाबारले एवं संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित काशीराम साहू जी शामिल होंगे। कार्यक्रममें युवा लेखकों एवं डिजिटल माध्यम पर छत्तीसगढ़ केसाहित्य, संस्कृति, परंपरा और सभ्यता को बढ़ावा देने निरंतर प्रयास कर रहे डिजिटल क्रिएटर्स हेतु विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के अलग-अलग सत्र में छत्तीसगढ़ के साहित्य, कलाएवंसंस्कृतिकेसंरक्षण एवं संवर्धन पर चर्चा की जाएगी।आखर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने हेतु कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी, जिसमें प्रमुख रूप से रामनामी समाज द्वारा राम भजन की प्रस्तुति एवं पद्मश्रीउषा बारलेसहित अन्य सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी। इस आयोजन में हम सभी को छत्तीसगढ़ के राजभाषा छत्तीसगढ़ी और हमारी आंचलिक बोलीयों के साहित्य और संस्कृति से परिचित होने का सुअवसर प्राप्त होगा।मशहूर पण्डवानी गायकचेतन देवांगन की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।