छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

सुकमा @ बालक राम यादव। स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी वेतन विसंगति की मांग को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रति माह शासन द्वारा किए गए वेतन वृद्धि की भुगतान करने की मांग की है। जिले के समस्त संस्थाओं में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत् प्रावधान नियम से वृद्धि राशि 2,490 रूपये मिलता है, मानदेय तथा 06 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री के द्वारा बजट 2023 के दौरान अंशकालीन स्वीपर के मानदेय में बढोत्तरी की घोषणा की गई है।

बढ़ोत्तरी के बाद 2,800 रूपये प्रतिमाह हो जायेगा पर अभी तक बढ़ोत्तरी की राशि मानदेय में बढ़कर नहीं मिल रहा है अर्थात मुख्यमंत्री के द्वारा 15 अगस्त 2023 के दिन से मानदेय में 500 रूपये प्रतिमाह बढ़ोत्तरी घोषणा की गई है, दरअसल घोषणा के बाद मानदेय रूपये 3हजार 3 सौ प्रतिमाह हो जायेगा,जिसके अनुसार स्कूलों में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारियों के मासिक मानदेय प्रतिमाह की 03 हजार 03 सौ रुपये प्रदान करने की वित्त शाखा से जानकारी प्राप्त हुआ है। साथ ही प्रति माह 05 तारीख को छगअंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों का मासिक मानदेय तत्काल भुगतान करने कहा गया है।

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आयताराम मरकाम ने कहा कि बीते कई वर्षों से सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा हमें न्यूनतम से भी कम वेतन दिया जा रहा है। इधर शासन द्वारा वेतन वृद्धि तो कर दिया गया है इसका भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे वेतन वृद्धि के साथ-साथ प्रतिमाह 5 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है। अगर हमारे वेतन विसंगति की मांगों को दूर नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन की जाएगी।

Exit mobile version