इस साल से हरेली से प्रारंभ होंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। धमतरी विधानसभा में भेंट-मुलाकात में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस साल से हरेली से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल शुरू होंगे ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पहली बार 01 से 03 जून 2023 तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव 2023 में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक प्रमुखों को पत्र भेजकर उनसे उनके राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के रामायण प्रदर्शन समूहों की भागीदारी का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भटगांव, जिला धमतरी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी वर्गों की आय में वृद्धि हो इसलिए सभी वर्गों के लिए हमने योजनाएं बनाई हैं।

आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं इसकी हमें खुशी है, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तीज त्योहारों की हमने छुट्टी दी है, खेलकूद को हम बढ़ावा दे रहे हैं, आदिवासियों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देव गुड़ियों का हमने जीर्णोद्धार कराया है। चंदखुरी में माता कौशल्या का भव्य मंदिर और शिवरीनारायण का भी विकास कर रहे हैं, रायगढ़ में 1,2,3 जून को अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन कराने जा रहे हैं जिसमें देश विदेशों की टीमें आएंगी, गौठान के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।

Exit mobile version