छत्तीसगढ़ शराब घोटाला – चारों आरोपियों को फिर से ईडी की रिमांड में भेजा न्यायालय ने

0 पूछताछ जारी और कई सफेदपोश है ईडी की राडार में

रायपुर। 2 हजार करोड़ रूपए के शराब घोटाले में शामिल चारों आरोपियों अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, पप्पू ढिल्लन और नितेश पुरोहित को कोर्ट से राहत नही मिली। इन चारों आरोपियों की रिमांड अवधि 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में हुए सबसे बड़े शराब घोटाले मामले पर प्रवर्तन निदेशालय ने इन चारों आरोपियों को आज स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की विशेष अदालत में पेश किया, जहां अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी की रिमांड अवधि चार दिन के लिए बढ़ाई गई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस कथित 2 हजार करोड़ रूपए के शराब घोटाले का खुलासा किया है तथा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर चुकी है कि 2019 से लेकर 2022 तक ये घोटाला हुआ है,जिसमे ये सभी आरोपियों समेत कई बड़े नेताओं और आधिकारियों की संलिप्तता है।

ईडी ने की 79 करोड़ की संपत्ति जब्त और फ्रीज, जांच जारी
विशेष अदालत ने अरुण पति त्रिपाठी और पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लों को 19.5.2023 तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। अब तक, ईडी द्वारा की गई तलाशी कार्रवाई में, इसने लगभग 79 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त और फ्रीज की है। आगे की जांच चल रही है।

जबलपुर हाई कोर्ट तथा दिल्ली उच्चतम न्यायालय के 12 वकील आए फिर भी कोई राहत नहीं

आज की सुनवाई में जबलपुर हाईकोर्ट के वकील, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के वकील समेत करीब 12 वकील बाहर से आए थे। इसके बाद भी इन चारों को राहत नहीं मिल सकी। ईडी को इन चारों की 4 दिन की रिमांड एक बार फिर से मिली है। बता दें कि ये सभी 19 मई तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे तथा 19 मई को 1 बजे इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version