कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की एक आदिवासी युवती को डेढ़ साल तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार आरोपी फिरोज पर आरोप है कि वह युवती को किडनैप कर मुंबई ले गया और वहां अंधरे कमरे में बंधक बनाकर पीड़िता के साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा।
उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया आरोपी फिरोज की हैवानियत की हद तक आदिवासी लड़की को यातनाए दी. आरोप है कि दुष्कर्म पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी फिरोज ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट को केमिकल से जला दिया. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई पीड़िता अभी इलाज चल रहा है।