Chhattisgarh Big Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर आयेंगे रायपुर
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल अपने एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ,छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ,छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ एक हाई लेवल मीटिंग लेंगे, साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव पर विशेष विचार विमर्श किया जाएगा। उनके साथ दिल्ली की एक प्रायवेट सर्वे टीम के कुछ अधिकारी भी आ रहे हैं जिन्होंने एक दौर का अपना सर्वे छत्तीसगढ़ में पूर्ण किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत ही खराब बताई जा रही है। कल दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की ढेड घंटे से ज्यादा बंद कमरे में एक बैठक हुई थी इस बैठक का मुख्य विषय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 था।