रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 7:00 बजे अपने दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कुछ चुनिंदा नेताओं ने ही उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट से वे सीधे भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह और ओम माथुर सिर्फ चुनिंदा नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। बंद कमरे में होने वाली बैठक में आगामी चुनाव पर बड़ी रणनीति तैयार की जाने वाली है। अमित शाह कल सुबह 11:00 बजे वापस दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।