बिलासपुर। केंद्रीय आयकर टीम ने सत्या पॉवर के ठिकानों पर मंगलवार सुबह रेड मारी है। आयकर टीम ने सत्या पॉवर के मालिक के कार्यालय, निवास और फैक्ट्री में एक साथ रेड की है। हंसा विहार स्थित सत्या पावर मालिक राम अवतार अग्रवाल, और पवन अग्रवाल के घर बंद कमरे जांच पड़ताल जारी है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर पहुंची आयकर विभाग की टीम आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलांड्रिंग की शिकायत पर पहुंची है, बंद कमरे में जांच पड़ताल जारी है।
बता दें सत्या पावर कम्पनी सड़क निर्माण के साथ ही कोल बेनिफिकेशन के अलावा स्टील और उर्जा निर्माण का भी काम करता है। करीब दो साल पहले भी आयकर की टीम ने धावा बोला था। संचालकों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही टैक्स चोरी करने की शिकायत है। केन्द्रीय आयकर की टीम बन्द कमरे में जांच पड़ताल कर रही है। दस्तावेजों की जांच के बाद खुलासा होगा, कि अधिकारियों को क्या कुछ मिला है।
इसी तरह बिलासपुर के ही जगमल चौक निवासी सुशील झाझरिया के यहां भी इनकम टैक्स की टीम आज सुबह पहुंची है। सुशील झाझरिया रेलवे के कांट्रैक्टर बताए जा रहे हैं, जिनके मकान और दफ्तर में आयकर अधिकरियों की टीम जांच कर रही है।