chhattisgarh big breaking : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ा बदलाव, दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, मोहन मरकाम को पद से हटाया गया

रायपुर। बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। देर रात जारी आदेश में आदिवासी चेहरे को हटाकर आदिवासी चेहरे को ही नया अध्यक्ष बनाया गया है। पिछले कुछ समय से प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की कवायद चल रही थी। आज उस मुहिम ने मुकाम हासिल कर लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दीपक बैज को बधाई दी और पूर्ववर्ती प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफल नेतृत्व का आभार जताया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दूसरी बार सबसे बड़ा फेरबदल किया है, इससे पहले कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया था। अब बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी है।

Exit mobile version