रिपोर्टर : रूपेंद्र कोर्राम
कोण्डागांव/बस्तर। सोमवार को छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला कोंडागांव के जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता एवं संरक्षक के उचित मार्गदर्शन में सभी पदाधिकारियों के सहयोग से उप संचालक कृषि जिला- कोंडागांव, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जिला -कोंडागांव से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय एवं नये पदाधिकारियों की सूची के साथ फूल गुलदस्ते से सौजन्य भेंट मुलाकात किया गया।
सौजन्य भेंट के पश्चात ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों के साथ मैदानी क्षेत्रों में एवं कार्य लीन क्षेत्रों में हो रही समस्या के संबंध में उप संचालक कृषि जिला कोंडागांव एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी जिला- कोंडागांव के सामने प्रत्यक्ष बात रख कर समस्या को दूर करने के लिए निवेदन किया गया,,उप संचालक कृषि जिला कोंडागांव के द्वारा मौखिक रूप से समस्या का हल करने के लिए आश्वासन दिए हैं।
निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई :
1, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों के ऊपर होने वाले विभिन्न समस्याओं पर चर्चा।
2, मैदानी अधिकारियों के आवासीय व्यवस्था पर चर्चा।
3, मैदानी अधिकारियों को स्टेशनरी सामग्री प्रदाय करने पर चर्चा।
4,फसल कटाई पर मानदेय राशि पर चर्चा।
5, विभागीय योजनाओं का सुचारू रूप से संचालित एवं लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु उपलब्ध संसाधनों पर चर्चा।
6, कोंडागांव जिला के अंतर्गत विकास खंड में पोस्टिंग हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अन्य लजिला में ड्यूटी कर रहे, अधिकारी कर्मचारियों को मूल पोस्टेट जिला, में शीघ्र ही लाने पर चर्चा,, और पोस्टेट हो कर लंबे समय से कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने पर चर्चा।
7, पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लक्ष्यों की पूर्ति करने में आ रही तकनीकी समस्याओं पर चर्चा।
उक्त बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई,, एवं कुछ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के समस्या का निराकरण हेतु शाखा प्रभारी को उप संचालक कृषि जिला – कोंडागांव के द्वारा मौखिक निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर जिला संघ के पदाधिकारी – महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीषा नेताम, उपाध्यक्ष माया कुंजाम, उपाध्यक्ष लकेश सेठिया, देवेन्द्र नेताम, सचिव वरुण विकास सोनवानी, कोषाध्यक्ष लच्छिन मौर्य, सह सचिव खोमेश्वर साहू, संगठन मंत्री विश्वनाथ मरकाम, सलाहकार दिनेश नाग, शशिकांत नाग, प्रवक्ता आलोक यादव, मीडिया प्रभारी आशीष नेताम, स्वास्तिक जैन एवम कार्यकरणीय सदस्य – संतोष ठाकुर, मनोज नेताम, कन्हैया जैन, सुमनराम साहू, हमेश पाण्डे, नवलराम मरकाम, सुरेन्द्र उसेंडी उपस्थित रहे।