हमर प्रदेश/राजनीति
Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : भाजपा ने की 21 प्रत्याशियों की घोषणा, पाटन विधानसभा से सांसद विजय बघेल होंगे प्रत्याशी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। जारी सूची के अनुसार पाटन विधानसभा सीट से संसद विजय बघेल को टिकट दी गई है। रामानुजगंज (अजजा ) से रामविचार नेताम, खरसिया से महेश साहू, कोरबा से लखनलाल देवांगन, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, मोहला-मानपुर से संजीव साहा चुनाव लड़ेंगे।