छठ गीत ‘गोदिया में दे दा ना फूल ए माई’ रिलीज

मुंबई । गायिका प्रियंका सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का छठ गीत ‘गोदिया में दे दा ना फूल ए माई’ रिलीज हो गया है। छठ मइया की महिमा अपरंपार है, वह सबकी मुराद पूरी करती हैं। नया छठ गीत ‘गोदिया में दे दा ना फूल ए माई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गीत को प्रियंका सिंह ने गाया है, वहीं इसके वीडियो माही श्रीवास्तव विधि विधान से छठ पूजा कर रही है।

इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवती निःसंतान है। उसे कोई औलाद नहीं है। वह संतान प्राप्ति के लिए छठ पूजा व्रत कर रही है और अपना दुःखड़ा मां को सुना रही है। आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि छठी मइया उसकी मन्नत जरूर पूरी करेंगी।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘गोदिया में दे दा ना फूल ए माई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version