दंतेवाड़ा जिले के सभी नगरों में मनाया गया छठ पर्व

रिपोटर – किशोर कुमार रामटेके

दंतेवाड़ा। यूपी बिहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के द्वारा मनाया गया छठ पूजा।
छठ घाट में दिया गया शाम का अर्ध्य।
दंतेवाड़ा जिले के सभी नगरों में मनाया गया छठ पर्व। इस अवसर पर किरंदुल मैं यूपी बिहार सामाजिक व सांस्कृतिक संघ के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। छठ पर्व छठ घाट पर डूबते सूरज को अर्ध्य देने भारी संख्या में पहुंचे। यूपी बिहार संघ परिवार व इष्ट मित्रों के साथ छठ घाट में आकर डूबते सूरज को अर्ध्य दिया गया।
इस अवसर पर छठ घाट को रंग-बिरंगे रोशनी से सजाया गया है। इस अवसर पर छोटे बच्चे आतिशबाजी करते नजर आए।
विश्व कप का फाइनल होने के बाद भी छठ घाट पूरी तरह से भरा रहा, महिलाएं पानी में उतरकर सूर्य देव को अर्ध्य दी।

Exit mobile version